AAI SHREE DEVAL MAA DELHI
शिक्षा ही समाज व राष्ट्र की प्रगति का आधार, समाज शिक्षा के लिए आगे आए:-आई श्री देवल माँ
शिक्षा के माध्यम से समाजोत्थान के संकल्प की जिम्मेदारी समाज के प्रशासनिक अधिकारीयों के हाथ में सौंपी। प्रत्येक व्यक्ति पर समाज का ऋण होता है जिसे चुकाने का प्रयास अवश्य करना चाहिए।:श्री सी डी देवलअध्यक्ष-अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा
चारण गढवी समाज दिल्ली का आज समाजोत्थान संकल्पित ऐतिहासिक धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शुरुआत की। जिसमें समाज में बेहतर उच्च शिक्षा लिए दिल्ली को आदर्श बनाने के लिए देशभर से योग्य उपयुक्त अभ्यर्थियों का डाटा कलेक्शन कर संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए किया जाएगा तैयार करने का निर्णय लिया गया। आयोजन मेंअपने एकेडमिक अनुभव के साथ मार्गदर्शन करते हुएसीनियर आईएएएस राजेन्द्र रतनू ,श्री कैलाश दान चारण, श्री यदुराज सिंह इंडियन पॉलिसी फाउण्डेशन के निदेशक डॉ कुलदीप रत्नू ने विचार रखते हुए सर्वप्रथम ओनलाइन एज्युकेशन के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को उनके विषय के अनुसार कोचिंग करवाने की बात कही इसके पश्चात उच्च शिक्षा में कोचिंग के लिए अन्य माध्यमों पर विचार करने का निर्णय लिया गया। आई श्री देवल मां ने अपने उद्बोधन में बताया कि गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में रहने वाले चारण समाज के युवाओं को देश की राजधानी दिल्ली से उच्च शिक्षा में कोचिंग के लिए श्रेष्ठ श्रेष्ठ फैकल्टी उपलब्ध हो इसके प्रयास किए जाने चाहिए जिस पर उपस्थित बुद्ध अधिकारी एवं शिक्षा जगत के अग्रणी बंधुओं ने इस विषय पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर धरातल पर कार्य प्रारंभ करने का विश्वास दिलाया। समाजसेवी श्री दिलीप चारणवासी ,श्री प्रवीण कविया श्री भैरू सिंह अमरपुरा एवं युवा टीम द्वारा आयोजित आज के समारोह में पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश एवं दिल्ली में आसपास रहने वाले चारण समाज बंधुओं एवं मातृशक्ति ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।श्री करणी यात्रा से समाज में शिक्षा के लिए श्रेष्ठ योजनाबद्ध कार्य करने के लिए देश की राजधानी से शुभारंभ करते हुए आई श्री देवल मां ने आने वाले समय में इस शुरुआत को कहीं अधिक व्यापक स्तर पर सफल होने का आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा अध्यक्ष श्री सी डी देवल साहब, युवा संगठन के अध्यक्ष श्री हिंगलाज एम नादिया, गुजरात से खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के डायरेक्टर मोमाया भाई गढवी, सौराष्ट्र क्रांति के एमडी अशोक भाई गढवी, श्री अशोक देवल, श्री रोहित देवल श्री मनोज मिश्रण,श्री जीतु भाई गढवी,डॉ ईश्वर दान भादरेस सहित कई गणमान्य प्रबुद्ध समाज रत्न को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्री प्रवीण कविया व सह संचालन प्रवीण रतनू दासोडी ने किया।