Guidance for Civil Examininations
जय श्री माता जी की
चारण-गढ़वी समाज के योग्य, मेहनती व जरूरतमंद विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज परीक्षा की उत्तम तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से *आई श्री देवल मां (बलियावड जूनागढ़(गीरनार)* की प्रेरणा से कुछ सार्थक प्रयास करने का निर्णय लिया गया है।
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए समर्पित सभी प्रतिभावान व परिश्रमी विद्यार्थियों की जानकारी एकत्र करने हेतु एक गूगल फॉर्म बनाया गया है।
सिविल सेवा परीक्षा हेतु मार्गदर्शन के इच्छुक युवा इस Google Form द्वारा अपनी जानकारी दे सकते हैं। आप सभी से निवेदन है कि इस फॉर्म को अपने परिचित सभी प्रतिभाशाली व योग्य युवाओं के साथ शेयर करें और उन्हें इसे भरने के लिए प्रेरित करें।
https://forms.gle/r3GEMSVBkamYdKqE8